पंडित केके शंखधार ने सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेन्स की मांग

बरेली। बुधवार को महन्त श्री अगस्तमुनि आश्रम के सर्वराकार पंडित केके शंखधार ने अपनी जान का खतरा बताते हुए पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय मे प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। साथ ही उन्होंने शस्त्र लाइसेंस दिलाने की मांग भी की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह 1992 से कथा प्रवचन के माध्यम से सनातन धर्म का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। जो कि वर्तमान में सोशल मीडिया के माध्यम से भी समाज को सनातन सन्देश एवं धर्म से जुड़ने का आह्वान करता रहा है एवं सनातन धर्म में व्याप्त त्रुटियों को दूर करने, जातिवाद मिटाकर हिन्दुत्व को संगठित कर राष्ट्रवाद देश प्रेम की अलख जगा रहे है। वह कथा वाचक के साथ साथ धर्म प्रचारक भी है एवं राष्ट्रवादी हिन्दू संगठनो से जुड़ा हुए है। जिस कारण कई गैर हिन्दू लड़कियों ने उनके सम्पर्क कर धर्म की रूढ़ियों को तोड़कर हिन्दू धर्म मे अपनी आस्था दिखाकर अपने पसंद के लड़को से विवाह किया है। जिसमें उनके द्वारा उनके विवाह संस्कार पूर्ण कराये गये है। वह अब तक लगभग 86 विवाह संस्कार पूर्ण करा चुका है। जिस कारण से मजहवी कट्टरपंथी, धर्मान्ध जिहादियों के साथ वामपंथी विचाराधारा के लोग उनसे  शत्रुता मानने लगे है । उनका सर कलम करने एवं बम से उड़ाने की धमकी दे चुके है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *