*सुखबीर फरमाणिया प्रदेश का भाईचारा बिगाड़ने को कर रहे ओछी बयानबाजी-राजीव मल्होत्रा
रोहतक/हरियाणा- शौरी क्लॉथ मार्किट के सैंकडों दुकानदारों ने आज प्रधान राजीव मल्होत्रा के नेतृत्व में स्थानीय भिवानी स्टैंड पर पूर्व विधायक सुखबीर फरमाणिया का पुतला फूंककर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
इस अवसर पर राजीव मल्होत्रा ने कहा कि पूर्व विधायक सुखबीर फरमाणिया ने पंजाबी समाज के विरूद्ध अशोभनीय टिप्पणी करके समाज को आहत किया है। जिससे समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि सुखबीर फरमाणिया ने प्रदेश का भाईचारा बिगाडऩे के लिए ऐसी ओछी बयानबाजी की है। जिसका पंजाबी समाज खुलकर विरोध करता है तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल से सुखबीर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग करता है।
राजीव मल्होत्रा ने कहा कि पंजाबी समाज हरियाणा का अभिन्न हिस्सा है तथा हरियाणा की तरक्की में उसका अहम योगदान है। पंजाबी समाज ने कभी किसी सरकार से आरक्षण देने जैसी मांग नहीं की तथा न ही किसी अन्य मदद का मोहताज रहा है। उनका कहना था कि अपने स्वाभिमान के बलबूते पर पंजाबी समाज ने प्रदेश को तरक्की की नई राह दिखाई है। कुछ स्वयंभू नेता आपसी भाईचारा खराब करने तथा वोटों की राजनीति के चलते समाज पर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदीप सपड़ा, धीरज चावला, नवीन आहूजा चीनी, धीरज मलिक, सोनू बत्तरा, हरीश आहूजा, ऋषि मल्होत्रा, लवली गुगनानी, प्रवीण गिरधर, सुनील नासा, कश्मीरी लखीना, मैया दास बत्तरा, अशोक कथूरिया, प्रेम मल्होत्रा, मिंटू चुघ, श्याम चावला, प्रीतम खुराना, प्रवीन सिक्का, अनिल बजाज, चन्द्रेश सिक्का, रिंकू तनेजा, सुभाष लखीना, विनोद आहूजा, गोविन्द लखीना आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
– रोहतक से हर्षित सैनी