पंजाबी महासभा ने पांच लाख की लागत से पुलिस चौकी का कराया जीर्णोद्धार, सीओ ने काटा फीता

बरेली। नव वर्ष के पावन अवसर पर शनिवार को पंजाबी महासभा ने राजेंद्र नगर स्थित शील चौराहा पुलिस चौकी का जीर्णोद्धार कराकर शुभारंभ कराया। महासभा ने पांच लाख की लागत लगाकर यह कार्य किया। मुख्य अतिथि सीओ (फर्स्ट) श्वेता यादव एवं थाना प्रभारी जसवीर सिंह प्रेमनगर ने संयुक्त रूप से फीता काटा। पंजाबी महासभा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संजय आनंद ने कहा कि पंजाबी महासभा समय समय पर सेवा के कार्य करती आ रही है।  अब तक लगभग साढ़े चार करोड़ रुपए के कार्य पंजाबी महासभा ने किए है। नये साल पर शनिवार को नया कार्य जो हुआ वह पुलिस चौकी का निर्माण कराया। पुलिस बरसात, धूप, सर्दी में सड़क पर बैठकर जनता की सेवा करते थे। उनके लिए यह सेवा प्रदान की गई। भविष्य मे भी कार्य करने की प्रेरणा लेते हुए एक दूसरा स्वर्ग धाम वाहन लाने की घोषणा की। जो जल्दी ही समाज को समर्पित किया जाएगा। जिसकी लागत लगभग 14 लाख की होगी। कार्यक्रम मे गुलशन आनंद, पार्षद अतुल कपूर और कुक्की अरोरा पार्षद, शशि सक्सेना, शोभित सक्सेना, विशाल मल्होत्रा, देवराज चंडोक, प्रिंस सोडी, अमित अरोरा, एमएल दुआ, संजीव गुलाटी, संजीव आनंद, कमल अरोरा, जगदीप अरोरा, तिलक राज दुसेजा, राजीव खुराना, चेतन आनंद, हरीश अरोड़ा रहे। ज्ञानी काला सिंह ने अरदास पढ़कर कार्यक्रम की शुरुआत की।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *