बिहार:(हजीपुर) वैशाली, जीवक कल्याण संघ का प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण कार्यक्रम श्री हास्पिटल अदलपुर हाजीपुर में किया गया। जिसका उद्घाटन संघ के संयोजक डाँ0 अभिनाश कुमार के द्वारा किया गया। और उन्होने बताये की प्राथमिक उपचार इसलिए जरुरी है ,जब घटना, दुर्घटना, आपदा, विपदा आदि परिस्थिति में जहाँ डाक्टर और एम्बुलेंस की , सुविधा नहीं रहने पर आमलोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। इसलिए पंचायत स्तर पर, स्वास्थ्य मित्र नियुक्त कर इस समस्या को बचाया जा सकता है।इस मौके पर श्री नाथ पाण्डे, स्वास्थ्य सलाहकार सह जन जीवक कल्याण संघ के तिरहुत प्रमंडल, के युवा संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष प्रमोद कुशवाहा, व्यवस्थापक सह हाजीपुर प्रखंड संयोजक संजय कुमार गुप्ता, श्री हास्पिटल के संस्थापक बिक्की पाण्डेय, संघ के प्रशिक्षक रजनीश कुमार, संघ के बेगुसराय प्रभारी उत्तम कुमार,रंजीत प्रसाद राय, सत्येन्द्र राय, दिमंगल साह, पूनम कुमारी,प्रियंका,रेणु, सावित्री, लाला, उजाला, एवं सैकड़ों ग्रामीण चिकित्सक मौजूद थे। -नसीम रब्बानी, पटना- बिहार
पंचायत स्तर पर स्वास्थ मित्र नियुक्ति कर घटना-दुर्घटना,आपदा-विपदा की समस्या से बचाया जा सकता है
