बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सोमवार को ब्लॉक सभागार मे पंचायत सहायकों की ब्लाक कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें निर्वाचन अधिकारी के रूप मे ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के प्रांतीय मंत्री व जिलाध्यक्ष जितेंद्र गंगवार ने चुनाव संपन्न कराया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए रवि बाबू को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। जिला प्रतिनिधि अजय गिरि, महामंत्री करिश्मा गंगवार, कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र, संगठन मंत्री नीती गंगवार, मंत्री हेमंत पाल, संयुक्त मंत्री, जीशान, ऑडिटर अंजली गंगवार, उपाध्यक्ष विवेक सोमवंशी, उपाध्यक्ष(महिला) काजल, मीडिया प्रभारी रीना गंगवार निर्वाचित हुए। इस मौके पर निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र गंगवार ने कहा कि कार्यकारिणी में जिन सदस्यों को स्थान मिला है वह अपनी जिम्मेदारी को समझें। कर्मचारी हित के साथ ही जनता के हित को भी देखे। इस अवसर पर थाना क्षेत्र के पंचायत सहायक मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव