बिहार – पंचायत भवन परिसर में मुखिया संघ की बैठक चार सूत्री मांगों को लेकर संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष चंद्र किशोर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मनरेगा मजदूरों को जल्द से जल्द बेरोजगारी भत्ता देने के लिए तथा साठ वर्ष के सभी वृद्ध लोगो को पेंशन दी जाये, मझौलिया थाना तथा प्रखंड कार्यालय में दलाली नहीं रुकेगा तो जिलापदाधिकारी को सूचना देकर जिला का घेराव करने पर रणनीति बनी। मझौलिया प्रखंड के सभी पंचायतों में जिनके पास राशन कार्ड नहीं है यथाशीघ्र राशन कार्ड वितरण की जाएगी।इन सभी मांगों को लेकर आंदोलन करने की रणनीति तय की गयी।डीलर द्वारा ससमय राशन नहीं देने पर कार्यवाही को लेकर धरना देने पर रणनीति बनी।वहीं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के प्रखण्ड कार्यालय में नहीं बैठने को लेकर डीएम से मिलने की बात कही गई ।इस मौके पर मुखिया अनिल बैठा, निर्मला तिवारी, राम लखन ठाकुर, मुकेश कुमार ,उमरावती देवी, जाकिर हुसैन ,रब्बी देवी , शाजदा तबस्सुम ,कलावती देवी ,बचिया देवी,संदीप कुमार गिरी,सोहन साह सहित दर्जनों की संख्या में मुखिया इस बैठक में सम्मिलित हुये।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट
पंचायत भवन परिसर में मुखिया संघ की हुई बैठक
