पंचायत ड्यूटी कटवाने विकास भवन में पहुंच रहे दंपत्ति, होगी कार्रवाई

बरेली। पंचायत चुनाव मे सरकारी कर्मचारियों की लगाई गई डयूटी कटवाने के लिए विकास भवन के पंचायती राज विभाग मे बड़ी संख्या में दंपत्ति कोई शादी की तारीख बताकर तो कोई आपरेशन का नाम देकर डयूटी कटवाने के लिए पैरवी करते नजर आ रहे है। डीएम के निर्देश पर डयूटी कटवाने के लिए आने वाले आवेदनों की क्रास चेकिंग कराने की तैयारी की जाएगी। बहानेबाजी सामने आने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। पंचायत चुनाव के लिए ब्लाक-तहसील स्तर पर 18 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। शासन स्तर से पति पत्नी दोनो मे से एक की डयूटी लगवने की बात कही गई है। जिसके चलते सबसे ज्यादा शिक्षक-शिक्षिकाएं दोनो की पंचायत चुनाव में ड्यूटी लगी है। जिसे कटवाने के लिए पंचायती राज विभाग मे अफसर कर्मचारियों के पास हाथ में प्रार्थना पत्र लेकर पहुंच रहे है। प्रशासन के निर्देश पर डयूटी कटवाने के लिए पैरवी कर रहे दंपत्तियों को अब महंगा पड़ सकता है। पंचायती राज विभाग और प्रशासन की टीम जांच कर बहानेबाजी कर रहे दंपत्तियों की असलियत जानेगी। जांच में खामियां पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई संभव हो सकती है। कार्रवाई मे वेतन काटने से लेकर निलंबन तक की कार्रवाई की जा सकती है। पंचायती राज विभाग के साथ ही ब्लाकों में आने वाले प्रार्थना पत्रों की जांच कराई जाने की प्रशासन ने संस्तुति कर दी है। यदि बहानेवाजी सामने आती है तो कार्रवाई की जा सकती है। ब्लाक से लेकर पंचायती राज विभाग मे अधिकारी कर्मचारी प्रार्थना पत्र फारवर्ड करने से पहले शासन प्रशासन की गाइडलाइन के बारे मे बताकर हिदायत दे रहे है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *