सहारनपुर – पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र उपेन्द्र कुमार अग्रवाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि पुलिस द्वारा गांव-गांव में भ्रमण शुरू कर दिया गया है। बड़े पैमाने पर 107/16 की कार्रवाई की जा रही है। तीनों जनपदों में लगभग 15000 लोगों को पाबन्द कराया जा चुका है। मंडल में लगभग 38000 असलाह हैं जिसमें हम 10 से 12 परसेंट अभी जमा करा पाए हैं जिसमे ओर तेज़ी लाई जा रही है। मंडल में 592 नाम चिन्हित किए गए थे जिनका अपराधिक इतिहास होना पाया गया था इनके लाइसेंस के निलंबन की रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय प्रेषित की जा चुकी है।
यदि कोई चुनाव प्रभावित करने का प्रयास करता है तो उस पर गैंगस्टर व एनएसएस की कार्रवाई की जाएगी और थाना अध्यक्ष को भी कहा गया है कि निष्पक्ष रहेंगे और किसी पार्टी बंदी में शामिल नहीं होंगे पूरी शक्ति के साथ पारदर्शिता से चुनाव कराएंगे।
– सहारनपुर से मन्थन चौधरी