पंचायत चुनाव के प्रशिक्षण मे आने का मतलब संक्रमित होने की संभावना

बरेली। एक ओर जहां कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार गाइडलाइन जारी की जा रही है। गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क के साथ नियमों का पालन कराने को लेकर सख्ती बरती जा रही है। वही पंचायत चुनाव को लेकर संजय कम्युनिटी हॉल में चल रहे प्रशिक्षण में हालात बद से बदतर हैं। एक दिन में तीन-तीन शिफ्टों में हजारों की संख्या में प्रशिक्षुओं को बुलाया जा रहा है। कोविड की गाइडलाइन प्रशिक्षण में पालन नही कराया जा रहा है। ऐसे में शिक्षकों को भय है कि यहां आने का मतलब संक्रमित होने की पूरी संभावना है। पहला चरण 15 अप्रैल से शुरू हो रहा है। इसी चरण मे बरेली में भी मतदान होना है। इसको लेकर चुनाव में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को 13 अप्रैल तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण संजय कम्युनिटी हॉल में चल रहा है। यहां के हालात लोगो को दहशत में डालने वाले है। यहां प्रशिक्षुओं की इतनी भीड़ है कि प्रशासन उसे कंट्रोल ही नही कर पा रहा। एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की तो आम है। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां बुरी तरीके से उड़ रही हैं। जिस कारण लोग डरे सहमे से नजर आ रहे है। मगर उनका कहना है कि यहां आकर अपने परिजनों को खतरे में डालना भी उनकी मजबूरी है क्योंकि यह नियम है कि जो भी प्रशिक्षण में शामिल नहीं होगा उस पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। ऐसे में लोग भय के साथ प्रशिक्षण ले रहे है। प्रशिक्षुओं की माने तो संजय कम्युनिटी हॉल में प्रशासन ने चुनाव के लिए प्रशिक्षण तो शुरू करा दिया मगर यहां आने वाले लोगों के लिए न तो पानी की व्यवस्था है, न ही शौचालय की। लगातार दो घंटे चल रहे प्रशिक्षण मे यदि किसी को शौचालय का प्रयोग करना हो तो वह भी नहीं कर सकता। प्रशिक्षु खुद का पानी लेकर पहुंच रहे हैं। प्रशासन की तरफ से पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं कराई गई। ऐसे में यहां प्रशासन की लापरवाही न कही जाए तो क्या कहा जाए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *