आजमगढ़ – थाना क्षेत्र के खरचलपुर गांव में मंगलवार की सुबह करेंट की चपेट में आने से एक 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। परिजन का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार खरचलपुर गांव निवासी मृत दिनेश चौहान पुत्र रामकेश मंगलवार की सुबह अपने कमरे में लगे फर्राटा पंखे को चालू करने के लिए प्लग लगाया और वह पखें में उतरे गए करेंट की चपेट में आ गया और अचेत हो गया। परिजन कुछ देर बाद आये तो देखा कि दिनेश जमीन पर गिरा पड़ा हुआ था। परिजन आनन फानन में उसे उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल ले गये जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को लेकर वापस घर गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान परिजन में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी रो रो कर अचेत हो जा रही थी वही बच्चे भी अचेत हो गये थे। मृतक सउदी में स्लाइडिंग का कार्य करता था। दो माह पूर्व अप्रैल में घर आया था। अभी एक सप्ताह मे उसे वापस जाना था जिसकी तैयारी कर लिया था। मृतक के पास एक पुत्री एक पुत्र है पत्नी किरन। वह तीन भाईयों में छोटा व दो बहने है।
रिपोर्टर-,राकेश वर्मा आजमगढ़