न्यू मॉडल रेलवे कॉलोनी में मिली अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त

बरेली। थाना इज्जत नगर क्षेत्र में बुद्धवार की सुबह न्यू मॉडल रेलवे कॉलोनी में खाली पड़े क्वार्टर के एक कमरे में एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। काफी कोशिश के बाद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। जिसके बाद पुलिस ने सबका अज्ञात ने पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। न्यू मॉडल रेलवे कॉलोनी से गुजर रहे लोगों ने मृतक के पास शराब का पव्वा पड़ा होने की वजह से उसे नशे में वहां पड़ा होना समझते रहे। लेकिन काफी देर बाद भी मृतक के उसी अवस्था में पड़ा होने पर लोगों को शक हुआ। जिसके बाद पुलिस को सूचना देकर बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतक के गले पर गोल निशान था। जिस वजह से उसकी हत्या होने की आशंका जताई जा रही है। करीब 45 वर्षीय अधेड़ की काफी कोशिश के बाद भी शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड कर उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है। इसके अलावा आसपास के लोगों से भी पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने की कोशिश में जुटी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *