बरेली- न्यायालय में 2014 में मुकदमा पंजीकृत होने के बाद भी सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी करके माहौल खराब करने की साजिश को किला पुलिस ने नाकाम कर दिया।
जानकारी के अनुसार मामला किला चौकी मोहल्ला छीपीटोला डीके इंटर कॉलेज मकान खातून बी पत्नी मेहंदी अली खान के मरने के बाद असामाजिक तत्व द्वारा अवैध कब्जा करने की कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया। कुछ असामाजिक तत्व के लोग खातून भी के मरने के बाद मकान पर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। जिस पर थाना किला द्वारा मुकदमा धारा संख्या 145 पंजीकृत 2014 में है जिसमें न्यायालय द्वारा यातायात की स्थिति बनाए रखने के आदेश पारित किए गए हैं बरेली हुसैनी ग्रुप पर एक पोस्ट की गई जिसमें कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान जारी किए गए जिसमें कुछ असामाजिक व्यक्ति माहौल खराब करने की कोशिश से शमशुल हसन मस्जिद नन्हे मतवाली जिया मेहंदी मंजू रकशी अर्शी समर हैदर मोहल्ला कंघी टोला के कुछ असामाजिक लोग गुट बनाकर मकान पर कब्जा करने की नियत से मस्जिद प्रबंधक नन्हे के नाम से लिखवाने लगे और ताला तोड़ने की कोशिश की जिस पर मुकदमा वादी द्वारा पुलिस को फोन किया गया किला पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला समझते हुए थाना किला बुलाया गया जहां दोनों तरफ से कागजात मांगने पर कोई भी सही दस्तावेज नहीं दिखा पाए थाना इंचार्ज द्वारा असामाजिक तत्व के लोगों पर मुचलका पाबंद किया गया तथा दीवार पर लिखा गया लेख भी मिटाने को कहा गया जिससे आने वाले मोहर्रम के समय माहौल खराब न हो पाए।