कोंच(जालौन) – कोंच कोतवाली में श्री मानकुंवर पत्नी अवधविहारी वर्मा निवासी मुहल्ला जवाहर नगर कोंच ने 156(3)न्यायालय के आदेश पर सुभानबक्स पुत्र अली बक्स निवासी पटेल नगर कोंच अफजल उर्फ राजा पुत्र सादिक निवासी समथर और शौकत अली उर्फ पप्पु पुत्र बली मुहम्मद निवासी चन्द्रकुआ के पास कोंच के विरुद्ध मुकदमा कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया है जिसमे वादी श्री मती मानकुंवर पत्नी अवधविहारी वर्मा ने आरोप लगाया है कि 5/12/2017 को किसी मुकदमें में गवाही देने की बात को लेकर वादियां को बुरी नियत से खींचकर जमीन पर पटक दिया और कपड़े फाड़ दिए अश्लील हरकत कर छेड़खानी की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी पुलिस ने धारा 354 व हरिजन एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर किया गया है।
-अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर