न्याय न मिलने पर जमीन बेचने व गांव छोड़ने पर अड़ा परिवार

बरेली। तहसील मीरगंज क्षेत्र के एक गांव में भूमि बंटवारा व रास्ते को लेकर परिवार के ही दो पक्षों के बीच विवाद गहराता जा रहा है। एक पक्ष न्याय न मिलने पर भूमि बेचने व गांव छोड़ने पर अड़ा है। दूसरे दिन भी झोपड़ी पर मकान व जमीन बेचने का फ्लैक्स टंगा रहा। आपको बता दे कि ब्लॉक शेरगढ़ के गांव कुड़का निवासी अंगनलाल व उनके भाई पुरुषोत्तम परिवार से बंटवारे में मिली भूमि पर तिरपाल डालकर रहते हैं। उनके घर के सामने उनके परिवार के फकीर चंद्र का खेत है। अंगनलाल ने खेत से होकर सामने चकरोड तक रास्ता पाने के लिए 7 अगस्त 2021 को संपूर्ण समाधान दिवस मीरगंज में प्रार्थना पत्र दिया था। पीड़ित पक्ष का कहना है कि मामले की शिकायत थाना दिवस में भी की गई, मगर सुनवाई नहीं हुई। मजबूर होकर रविवार को पीड़ित ने परिवार के लोगों की दबंगई व पुलिस की अनदेखी के कारण झोपड़ी पर जमीन बेचने का फ्लैक्स लगा दिया था। इसकी जानकारी मिलने पर दरोगा घनश्याम ने उन्हें समझाया लेकिन बात नहीं बनी। दूसरा पक्ष के परिवार के फकीर चंद्र ने बताया कि हमारी कभी लड़ाई नहीं हुई। यह दादा परदादा के बंटवारे की जगह है। हम खेत से रास्ता देने को तैयार हैं। सोमवार को भी अंगनलाल की झोपड़ी पर जमीन बेचने व गांव छोड़कर जाने का फ्लैक्स लगा रहा। अंगलाल ने बताया कि जब तक बंटवारा नहीं होता, तब तक बोर्ड लटका रहेगा। न्याय नहीं मिला तो एक दिन गांव छोड़कर चले जाएंगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *