बरेली। शुक्रवार को यूपी टीईटी पास बेरोजगार शिक्षकों ने भारी संख्या में एकत्र होकर डीएम आवास से लेकर कलेक्ट्रेट तक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। युवाओं ने थाली बजाते हुए बेरोजगारी से जुड़े पोस्टर हाथ में पकड़ रखे थे। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में दिया। अचानक से उमड़ी भारी भीड़ को देखकर पुलिस के भी हाथ पैर फूल गए। भीड़ के कारण एक तरफ की रोड पूरी तरह से जाम हो गई। युवाओं ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में 51112 पदों के रिक्त होने का हलफनामा लगाया था। सुप्रीम कोर्ट ने इन पदों पर जल्द से जल्द भर्ती कराने का आदेश दिया था। आरटीआई से प्राप्त डाटा के अनुसार प्रदेश में 173795 प्राथमिक शिक्षकों के पद खाली हैं। फिर भी सरकार रिक्त वैकेंसी नहीं निकाल रही है। हर वर्ष 10000 से 12000 लोग रिटायर भी हो जाते हैं। इन पदों को जोड़ते हुए सरकार को लगभग 100000 पदों पर प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करना चाहिए। धरना प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों बेरोजगार शिक्षक शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव