बरेली। सीएम योगी के आदेश पर 300 बेड अस्पताल को एल टू बनाया जा रहा है। 300 बेड अस्पताल में वेंटिलेटर समेत तमाम जीवन रक्षक उपकरण इंस्टॉल हो चुके हैं। 300 बेड अस्पताल में नौकरी पाने के लिए पूर्व में निर्धारित तिथि पर शुक्रवार की सुबह से ही कलेक्ट्रेट में डॉक्टर, नर्स, वार्ड आया और स्वीपर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू शुरू हुए। कलेक्ट्रेट में सभी पदों पर साक्षात्कार देने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। सुबह से ही कलेक्ट्रेट के बाहर तक लाइन लग गई। प्रशासन ने इंटरव्यू के लिये लाइन लग गई। प्रशासन ने साक्षात्कार के लिए पांच अलग-अलग बोर्ड बनाए। हालांकि साक्षात्कार देने पहुंचे लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग को नजरअंदाज कर दिया। एक दूसरे से सट कर लंबी लंबी लाइन में खड़े होकर अपने साक्षात्कार का इंतजार करते रहे साक्षात्कार देने वालों में बड़ी संख्या में लड़कियों व महिलाओं ने भी शिरकत की। 300 बेड हॉस्पिटल को एल टू बनाने के आदेश सीएम योगी ने दिए थे। सात अगस्त को बरेली दौरे के दौरान सीएम ने 15 दिन का समय दिया था। 15 दिन पूरे होने से पहले ही शासन और प्रशासन ने अस्पताल में गंभीर मरीजों के इलाज के उपकरण इंस्टॉल करा दिए। तीनों फ्लोर पर 135 बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है। दवाईयां और इलाज का दूसरा सामान भी अस्पताल में पहुंच गया है। बस, डाक्टर और स्टाफ की तैनाती का इंतजार था। शुक्रवार को स्टाफ के साक्षात्कार के चयन की बाद संविदा पर इनकी तैनाती की जाएगी। 300 बेड अस्पताल में स्टाफ की तैनाती के लिए सभी प्रक्रिया पूरी हो गई है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में एक्सपर्ट डॉक्टर और स्टाफ का साक्षात्कार के जरिए चयन होगा। इसके बाद संविदा पर तैनाती की जाएगी। आई सर्जन, परामर्शदाता, दो चिकित्सा अधिकारी, गायनोकोलोजिस्ट, फिजिशयन और एनेस्थैटिक की जरूरत है। जबकि स्टाफ नर्स, लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट, वार्ड ब्वाय और स्वीपर की भी तैनाती की जानी है।।
बरेली से कपिल यादव