नोहर/राजस्थान- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवम उसके आनुषांगिक संगठनों द्वारा नोहर के रमा मैरिज पैलेस में भव्य भारत माता पूजन का आयोजन किया गया ।
सुबह 11 बजे मां भारती के चित्र के आगे अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया ।
स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर की बालिकाओं द्वारा भारत माता की आरती प्रस्तुत की गई एवम बाल विकास विद्यालय के बच्चों द्वारा देश भक्ति के रंगारंग गीत व नृत्य प्रस्तुत किये गए ।
कार्यक्रम के संयोजक हनुमान भांभू जोजासर ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया मुख्य वक्ता साजनराम प्रान्त ग्रामीण प्रमुख ने अखंड भारत एवम देश की वर्तमान परिस्थिति एवम देश सुरक्षा के विषय पर अपना उदबोधन दिया। संघ के जिला प्रचारक जगदीश प्रसाद ने भी अपने विचार रखे इस अवसर पर भारत माता आश्रम नोहर के महंत रामनाथ अवधूत ने आशीर्वचन उध्बोधन दिया मंच संचालन कार्यक्रम के सह संयोजक राजेश बुडानिया ने किया इस अवसर पर विद्या भारती के ओमप्रकाश बबलानी, रमेश पारीक, विनोद चाचाण, कैलाश पंडा , भारत विकास परिषद के राजू सरावगी, जगदीश शर्मा ,ओम प्रकाश बिजारणियाडॉ, चंद्र खाती भाजपा से काशी राम गोदारा, ऋषि जमालिया ,करुण मित्तल , कुलदीप बिजारणिया, हंसराम बाना, आर एस एस के पवन जाखड़ ,अशोक स्वामी, बजरंग स्वामी ,सूर्य प्रकाश गौड़, दीपक सोनी ,जय प्रकाश जाट ,विश्व हिंदू परिषद के पवन कंदोई , सतवीर सहारन ,दीपक कस्वां दिलीप सोनी ,बजरंग दल से राकेश जोशी ,बजरंग सोनी, मनोज चौधरी ठोलिया, नीरज वाल्मीकि ,गोरक्षा दल के वीरेंदर सुथार, बजरंग सोनी ओंकार सोनी ,राजू रांका ,भाला राम सुथार ,अनिल पारीक, सुनील पारीक ,विकास स्वामी, डॉ दयाराम शीलू ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संजू पुनिया, दिलावर सिंवर ,हरिओम लखेरा, सेवा भारती से रामनिवास बंसल, सूरज पेंटर, भारतीय मजदूर संघ से चम्पा लाल आचार्य ,चंद्र मोहन, अ भा साहित्य परिषद के भवानी शंकर , शिवराज ,भारतीय अधिवक्ता परिषद से सुरेश सुथार एडवोकेट, भारतीय किसान संघ श्योपत राम गोदारा, दुर्गा राम घोटिया, फेफाना सिंधु सभा से जगदीश वाधवानी ,दुलीचंद गिदवानी, कुंदन सोनी ,अ भा वनवासी कल्याण परिषद से मांगे राम चौधरी, पवन कंदोई मालचंद, कंदोई श्याम सुंदर, हिसारिया हिदू जागरण मंच से मौज नाथ जी महाराज ,खड़ेश्वरी शिक्षक संघ राष्ट्रीय से हरीश शर्मा, जगदीश शर्मा ,महेंद्र शर्मा ,राजेश कस्वां, अंग्रेज सिंह ,महेंद्र मिश्रा एवम नोहर तहसील के102 गांवों के धर्म प्रेमी देशप्रेमी सज्जन बड़ी संख्या में युवा वर्ग नोहर शहर के गणमान्य लोग युवा टीम एवम पत्रकार बधू उपस्थित थे कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
पत्रकार दिनेश लूणिया