नोडल अधिकारी बोले, प्राथमिकता से कराए जाएं शहर के विकास कार्य

बरेली। शहर में विकास कार्यों को लेकर मंगलवार को अपर मुख्य सचिव ने विकास भवन में समीक्षा बैठक की। नोडल अधिकारी एवं अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बैठक ली। शहर के विकास कार्यों को देखते हुए तय हुआ कि बरेली शहर की रिंग रोड का निर्माण जल्द से जल्द शुरू कराया जाए। सभी विभागों को निर्देशित किया कि वह अपने सभी अधूरे विकास कार्य को जल्द ही निपटा ले। अगली बार वह दोबारा आकर इस बात को लेकर पुनः समीक्षा बैठक करेंगे। बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर के सभी छोरों पर एनएचएआई और लोक निर्माण विभाग को संयुक्त रूप से रिंग रोड का निर्माण करवाना है। इसके फाइनल ब्लू प्रिंट के लिए कमिश्नर ने बुधवार को बैठक बुलाई है।गौशालाओं में चारा व्यवस्था को लेकर नोडल अधिकारी ने गांव वालों की सहभागिता के लिए कहा। 30 रुपये प्रति गाय मिलने वाली मदद को नाकाफी बताई। जिन विभागों ने कार में लापरवाही मिलेगी उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी शहर में 3 दिनों से दौरे में लगे अपर मुख्य सचिव ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि जिन थाना क्षेत्र में युवक-युवतियों के प्रेम प्रसंग में भागने की घटनाएं हुई है। ऐसी जगह को चिन्हित कर वही कैंप लगाकर जागरूकता अभियान चलाया जाए। शहर के ओवर ब्रिज के निर्माण पर हुई चर्चा में 15 अप्रैल तक सेटेलाइट ओवरब्रिज से ट्रांसमिशन लाइन हटाने की बात अधिकारियों ने कही। ट्रांसमिशन लाइन हटाने के बाद पुल को शुरू करा दिया जाएगा। बैठक में सभी सरकारी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक समाप्त होने के बाद नोडल अधिकारी मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले दौरे को उन्होंने निरस्त कर दिया है। आगरा में निर्यातकों के साथ बैठक में शामिल होने के लिए वह बरेली से निकल रहे है। बैठक में जिला अधिकारी नितीश कुमार, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बही बैठक में निर्माण संस्था के एक्सईएन के बैठक में न आने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों से स्पष्टीकरण मां का है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *