बरेली। जनपद मे नो मैपिंग वाले 252951 मतदाताओं के नोटिस जारी होने का कार्य है सोमवार से शुरू हो गया। अनमैप्ड मतदाताओं की सुनवाई का काम 21 जनवरी से शुरू होगा। रोजाना अधिकतम डेढ़ सौ अनमैप्ड मतदाताओं की सुनवाई का कार्य किया जाएगा। जनपद मे नो मैपिंग के दायरे में 252951 मतदाता आए हैं। सोमवार से इनको नोटिस भेजने का काम शुरू हो गया। विभिन्न बूथों पर बीएलओ को नोटिस प्राप्त कराए गए। रिखीसिंह इंटर कॉलेज में एईएआरओ और सुपरवाइजर जाकिर हुसैन ने नोटिस प्राप्त कराए। सुपरवाइजर ने पावती रसीद ऑनलाइन फीड करना सिखाया। सभी बीएलओ को बीएलओ एप पर 13 दस्तावेजों की अपलोडिंग सिखाई गई। उन्होंने बताया कि नोटिस में जन्मतिथि और निवास स्थान का प्रूफ होना जरूरी है। नोटिस में वोटर का नाम, फोटो, पहचान पत्र संख्या, विधानसभा क्षेत्र संख्या, भाग संख्या, क्रम संख्या और पता लिखा हुआ है। वही डीएम ने बरेली कैट के सहायक व अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि जहां कम फार्म प्राप्त हुए थे। वहां के बीएलओ, सुपरवाईजर को मोटिवेट करते हुए कार्य मे तेजी लाएं। ऐसे निरक्षर लोग जो फार्म नही भर पा रहे है। उनको सहायता प्रदान की जाए।।
बरेली से कपिल यादव
