मुज़फ्फरनगर- देर रात की घटना
नो एन्ट्री में घुसे ट्रैक्टर ट्रॉली चालक को रोकना एक होमगार्ड को उस वक्त भारी पड़ा जब
ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने डियूटी के दौरान होमगार्ड के ऊपर ट्रैक्टर ट्राली चढ़ा उसे कुचलने का प्रयास किया ।
जिससे होमगार्ड गम्भीर रूप से घायल हो गया वहीं डियूटी दे रहे साथी गार्डों ने जहां घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया वहीं भाग रहे ट्रैक्टर चालक को ट्रैक्टर सहित हिरासत में ले लिया ।उधर होमगार्ड की हालत घम्भीर बनी हुई है उसके पिता का कहना है की डियूटी के दौरान उनका पुत्र घायल हुआ है थाने स्तर से कोई भी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उसे देखने तक नही आया है ।
उनका कहना है कि कुछ राजनेता व पुलिस के अधिकारी उक्त होमगार्ड पर फैसले का दबाव बना रहे है।
बड़ी बात नो एंट्री में चलने वाली ट्रेक्टर ट्राली पर कोई भी नम्बर अंकित नही , अब बड़ा सवाल यह है कि क्या आर टी ओ , पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों को ये सब दिखाई नही दिया। अगर उक्त ट्रैक्टर ट्राली इस होमगार्ड को वास्तव में कुचल जाती तो आखिर जिम्मेदार कौन होता? और फिर क्या थाना पुलिस भी औरों की तरह इसे भी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से , मामला लिखती,
ये एक बड़ा सवाल है कि आखिर जब रोड पर हर तरह के वाहनों का टैक्स, फिटनेस आदि आर टी ऑफिस जमा होकर वाहन को नम्बर दिया जाता है तो फिर आखिर इस तरह के वाहनों पर नम्बर क्यों नही ।जो दूरस्थ जनपदों में डबल ट्रालियां जोड़कर उनमे गन्ने आदि भरकर चलते है ।
रिपोर्ट -भगत सिंह ,मुजफ्फरनगर