सीतापुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देव भूमि नैमिषारण्य में नवनिर्मित रोडवेज बस स्टेशन का शुभारंभ अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा तैयार किए गए 6 बस स्टेशनों का लोकार्पण एवं सात बस स्टेशनों का शिलान्यास किया | जिसमें सीतापुर के नैमिषारण्य स्थित नवनिर्मित बस स्टेशन का लोकार्पण किया गया |
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस उद्घाटन समारोह में नैमिषारण्य के नवनिर्मित बस अड्डे पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह विधायक रामकृष्ण भार्गव सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भौतिक रूप से उद्घाटन करते हुए बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया |
नैमिष स्टेशन का क्षेत्रफल 0 पॉइंट 5 .50 है जिसकी निर्माण में लागत 2.8 करोड़ रुपए है बस स्टेशन का निर्माण लगभग 2 वर्षों में पूर्ण हुआ, इस बस स्टेशन से दिल्ली आगरा मथुरा जयपुर अयोध्या कैसरबाग लखनऊ हरदोई के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध रहेगी | इस अवसर पर जिला अधिकारी ने कहा बस स्टेशन के निर्माण से आवागमन में सुविधा होगी, विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव ने कहा कि बस स्टेशन बनने से क्षेत्र वासियों की सुख सुविधा में हुई है इस क्षेत्र की जनता काफी लंबे समय से स्टेशन की मांग करती चली आ रही थी
मुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र में आकर जो घोषणाएं की थी वह धीरे-धीरे पूर्ण हो रही हैं तथा विकास के अनेक कार्य प्रगति पर है | कार्यक्रम के दौरान आरएम रोडवेज मोहनलाल, सेवा प्रबंधक नीरज सोनकर, उपजिलाधिकारी मिश्रिख राजीव पांडेय, क्षेत्राधिकारी मिश्रित, एआरटीओ प्रवर्तन उदित नारायण पांडेय, एआरएम रोडवेज विमल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे
रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर