बरेली। जिले मे नैनीताल हाईवे पर 15 मई से अगले 90 दिन तक डायवर्जन रहेगा। इस दौरान इज्जतनगर-दोहना रेल खंड पर स्थित क्रॉसिंग संख्या 237/सी (वर्कशॉप गेट) और क्रॉसिंग संख्या 240/सी (डीआरएम ऑफिस गेट) पर अंडरपास बनाया जाएगा। निर्माण कार्य पहले से चल रहा है लेकिन 60 दिन की अवधि मे हाईवे के नीचे सुरंग बनाकर कंक्रीट और सीमेंट के स्लैब डालने का काम किया जाएगा। निर्माण कार्य के दौरान आने-आने वाले वाहनों को रोड संख्या चार से डायवर्ट किया जाएगा। इसके लिए रेलवे ने हाईवे के दोनों ओर वाहनों के डायवर्जन के लिए सड़क का निर्माण किया है। इज्जतनगर में इन दोनों रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास के लिए तीन साल पहले ही मंजूरी मिल गई थी। बजट जारी होने के बाद रेलवे ने काम भी शुरू करा दिया। एक ओर से अंडरपास का काफी कम पूरा भी हो चुका है। हाईवे की खोदाई को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क प्राधिकरण ने आपत्ति लगा दी थी। इस कारण दो साल से काम फंसा हुआ था। रेलवे और उत्तर प्रदेश राज्य सड़क प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच कई दौर की वार्ता के बाद तय हुआ कि हाईवे की खोदाई के स्थान पर रेलवे यहां हाईवे के नीचे सुरंग बनाकर स्लैब डालने का काम करेगा। छह माह पहले दोनों पक्षों में सहमति बनने के बाद रेलवे ने हाईवे पर रोड नंबर चार से डायवर्जन करने का निर्णय लिया है। हाईवे के दोनों ओर वाहनों के आवागमन के लिए अलग से सड़क का निर्माण भी करा दिया गया है। सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा ने बताया कि काम पूरा करने की समयसीमा 90 दिन रखी गई है।।
बरेली से कपिल यादव