बरेली /फतेहगंज पश्चिमी- भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अधीन संचालित नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में व्रहस्पतिबार को रबर फैक्टरी ग्राउण्ड में ब्लॉक स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इस अवसर कबड्डी , 100 मीटर,800 मीटर तथा 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिताओं सहित कुल सात प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।बालक एवं बालिकाओं के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताऐं आयोजित हुईं। 1600 मीटर बालक वर्ग प्रतियोगिता में राजा दीक्षित प्रथम,शिवा सिंह द्वतीय व निखिल दीक्षित तृतीय स्थान पर रहे । 800 मीटर बालक वर्ग प्रतियोगिता में सुरजीत प्रथम,विक्की द्वतीय व अमन तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर बालिका वर्ग में नगमा बी प्रथम,मीनू द्वतीय व निशी तृतीय स्थान पर रहीं।100 मीटर बालक वर्ग में शनि प्रथम, मनोज द्वतीय व अजीम तृतीय स्थान पर रहे।इस अवसर पर विजेताओं को अथितियों नगरपंचायत चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य,शिक्षक नेता सुनील शर्मा,भाजपा मण्डल अध्य्क्ष संजय चौहान, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अजय सक्सेना आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें पुरुस्कार स्वरूप टीशर्ट व प्रमाणपत्र वितरित किए।आयोजक मण्डल के राहुल गंगवार,विनोद शर्मा,अरविंद ,हरीश व मनोज गंगवार ने अतिथियों का आभार जताया एवं खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट