बरेली। लखनऊ दिल्ली बड़ा बाईपास पर बाइक सवार पिता-पुत्री को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे मे बेटी की मौत हो गई जबकि उसके पिता घायल हो गए। उन्हें निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। हादसा शनिवार की शाम करीब करीब पांच बजे सैदपुर चुन्नीलाल गांव के सामने हुआ। फरीदपुर के गांव नवादा वन निवासी कुंवरपाल अपनी बेटी आरती (18) के साथ भोजीपुरा की ओर से घर लौट रहे थे। सैदपुर चुन्नीलाल गांव के सामने डिवाइडर के कट पर पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे मे आरती की मौके पर ही मौत हो गई और उसके पिता कुंवरपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुंवरपाल को अस्पताल भिजवाया और आरती का शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला।।
बरेली से कपिल यादव