नेशनल हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला, परिवार ने कूदकर बचाई जान

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बरेली रामपुर नेशनल हाईवे पर खिरका टोल प्लाजा के नजदीक राजश्री अस्पताल के सामने रविवार दोपहर लगभग एक बजे चलती कार मे अचानक आग लग गई।अचानक कार मे आग लगते देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया। सूचना पर थाना पुलिस, फायर ब्रिगेड की दमकल और टोल प्लाज़ा के कर्मचारी मौके पर पहुंच गये। रविवार की दोपहर बरेली रामपुर नेशनल हाईवे पर ईऑन कार बरेली की तरफ जा रही थी। जैसे ही कार फतेहगंज पश्चिमी के टोल प्लाजा के नजदीक राजश्री हॉस्पिटल के सामने पहुंची तो अचानक उसमें आग लग गई। इस पर कार चालक मालिक ने किसी तरह गाड़ी रोककर परिवार के साथ कूदकर जान बचाई। आनन-फानन मे वहां मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर थाना पुलिस के एसआई संजीव सिंह मय टीम और फायर बिग्रेड की दमकल, टोल कर्मचारी पहुंचे। काफी देर तक मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका। हालांकि तब तक कार जल चुकी थी। कार मे सवार लोग कूदकर जान नहीं बचाते तो हादसा बहुत भीषण भी हो सकता था। कार चालक मालिक मुकेश वर्मा पुत्र करन वर्मा निवासी शास्त्रीनगर थाना कविनगर गाजियाबाद ने बताया कि वह परिवार के साथ हरदोई जा रहे थे। परिवार में उनकी पत्नी व दो बच्चे कार मे मौजूद थे। बमुश्किल कार से कूदकर सभी ने जान बचाई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *