बरेली। नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की देर रात जनपद के फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र मे शुक्रवार देर रात उचसिया मोड़ के पास हादसा हो गया। नैनीताल जा रहे लखनऊ के लोगों की कार हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे मे कार चालक और किशोरी की मौत हो गई जबकि मां-बेटे घायल हो गए। इनका उपचार निजी अस्पताल मे चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जनपद लखनऊ के त्रिवेणी नगर की रहने वाली बबली सिंह पत्नी स्वर्गीय नीरज सिंह अपने बेटे तनिष्क सिंह और बेटी तान्या सिंह (17) के साथ नैनीताल जा रही थी। कार को उनके परिचित सादुल्लापुर थाना सवायजपुर के रहने वाले अजय पांडे चला रहे थे।बरेली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर उचसिया मोड़ के पास शुक्रवार की रात करीब 11:30 बजे इनकी कार आगे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे मे तान्या सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। बबली सिंह, उनका बेटा तनिष्क और कार चालक अजय पांडे गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को निजी अस्पताल मे भर्ती कराया। घायल अजय पांडे ने अस्पताल मे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बबली और उनके बेटे को भी गंभीर चोटें आई है। हादसे की सूचना पर उनके परिजन बरेली पहुंच गए। बताया गया है कि बबली सिंह बेटा-बेटी के साथ नैनीताल घूमने जा रही थी लेकिन हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन ली।।
बरेली से कपिल यादव