बरेली। कोरोना संक्रमण के बीच सड़क पर ड्यूटी कर रहे कोरोना के योद्धाओं पुलिसकर्मीयो का करगैना पुलिस चौकी पहुंचकर सोमवार को नेशन डेवलपमेंट यूथ फाउंडेशन ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। देश इस वक्त कोरोना महामारी के संकट से गुजर रहा है। इसी के चलते देशभर में लॉकडाउन किया हुआ है। साथ ही पुलिसकर्मी-डॉक्टर्स-सफाईकर्मचारी आदि देश सेवा में लगे हुए हैं और अपनी अपनी ड्यूटी कोरोना संकट के बीच पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभा रहे हैं। इस मौके पर नेशन डेवलपमेंट फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव, जिला महासचिव हिमांशु सक्सेना, अनूप यादव, शैलेश भास्कर, सचिन मिश्रा, स्वतंत्र सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव