नेपाली युवती को पीटने पर पुलिस ने चार को भेजा जेल, दो के पिता को उठाया

बरेली। जनपद मे नेपाली युवती को चोर बताकर पोल से बांधकर पीटने के मामले मे पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार को पुलिस ने चार आरोपियों को जेल भेज दिया। वायरल वीडियो के आधार पर उससे मारपीट करने वाले पांच अन्य आरोपियों को चिह्नित किया गया है लेकिन सभी घरो से फरार है। पुलिस ने इनमें से दो आरोपियों के पिता को उठा लिया है। नेपाल मे जिला रूपनदेई के पोखरा की रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि नोएडा के कॉलसेंटर में नौकरी करती है। तीन दिन पूर्व वह काम की तलाश मे बरेली आई थी। यहां किला के मोहल्ला बारादरी निवासी विनय से परिचय होने पर शुक्रवार रात वह उसके घर ठहरने गई थी। रात करीब एक बजे विनय और उसका भाई सो गया। इसी बीच उसके मोबाइल पर कॉल आई तो वह बात करने छत पर चली गई। छत पर उसे देखकर मोहल्ले के लोगों ने चोर होने का शोर मचाया और उसे पकड़ने दौड़े तो वह छत से कूद गई। नीचे गिरी तो भीड़ ने पकड़कर पिटाई की और बिजली के पोल से बांध दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे मुक्त कराकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मारपीट से युवती का एक दांत टूट गया, पैर फ्रैक्चर होने के साथ ही कपड़े भी फट गए। पुलिस ने उसे नये कपड़े मुहैया कराए। जिला अस्पताल में उसके पैर में प्लास्टर के साथ ही मुंह में टांके लगाए गए हैं। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मोहल्ला बारादरी निवासी गौरव सक्सेना, शिवम सक्सेना, अमन सक्सेना और अरुण सैनी को गिरफ्तार किया था, जिन्हें रविवार को जेल भेज दिया गया। घटना के वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने पांच अन्य आरोपियों को चिह्नित किया है लेकिन सभी घर से फरार हैं। इनमें से दो के पिता को पुलिस ने हिरासत मे लिया है। युवती ने बताया कि इस घटना के बारे मे उसने अपने परिवार वालों को सूचना नही दी है। घटना के बाद उसने नोएडा के एक अंकल के बारे मे पुलिस को बताया जो उसे लेने आ रहे है। युवती द्वारा परिवार को सूचना न देने को लेकर भी पुलिस जानकारी कर रही है। इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी की जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *