नेपाल से मजदूरी करनें जा रहें मज़दूरों की बस पेड़ से टकराई:तीन की मौत

बिजनौर – नेपाल से मजदूरी के लिये अन्य प्रदेश में काम करने जा रहे मजदूरों से भरी बस बिजनौर के बैराज रोड पर एक पेड़ से टकरा गई।इस बस में सवार 40 मजदूरों में से 3 मजदूरों की मौत हो गई।जबकि इस हादसे 9 लोग घायल हुए है।आज सुबह तेज़ रफ़्तार बस पेड़ से जाकर भीड़ गई।पुलिस ने मौके पर पहुँचकर सभी घायलो को बस से निकालकर जिला अस्पताल बिजनौर भेजवाया।इस हादसे में 3 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है।पुलिस ने इन नेपाल के रहने वाले मजदूरों के घर हादसे की खबर देदी है।
जानकारी के अनुसार नेपाल अपने घर से निकले 40 मजदूर एक मिनी बस 31 AT-0043 पर सवार होकर चंडीगढ़,हिमाचल प्रफेश,शिमला और हरियाणा में काम करने जा रहे थे।तेज़ रफ़्तार बस अनियंत्रित होकर बिजनौर के दिल्ली-,पौड़ी नेशनल राज्यमार्ग के ज़ी माउंट लिट्रेरा स्कूल के निकट एक पेड़ से जाकर भीड़ गई।इस हादसे में नेपाल के रहने वाले अनिल,बल बहादुर और सबीन जियान की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि इस हादसे में 9 लोग दिनेश,रमेश, अर्जुन,तिलकधारी,संतोष राजे,हरि बूडा, उमेश रोटा सहित अन्य मजदूर यात्री घायल हुए है।जिनमे से कुछ की हालत गंभीर है।सभी घायलों का इलाज़ जिला अस्पताल में चल रहा है।पुलिस ने राहत बचाव कार्य करके सभी घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुँचाया ।
– बिजनौर से अनमोल सक्सेना की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *