Breaking News

नेत्र शिविर मे 250 का परीक्षण कर बांटे चश्में और दी दवाइयां, मोतियाबिंद के किये निःशुल्क ऑपरेशन

आंवला, बरेली। जिले की तहसील आंवला क्षेत्र के सिरौली कस्बे मे स्थित वसुंधरा हॉस्पिटल व गंगा ज्योति आई हॉस्पिटल बरेली के संयुक्त तत्वाधान मे मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया। शिविर का शुभारंभ उप जिलाधिकारी आंवला ने मां सरस्वती एवं महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने कहा वसुंधरा ट्रस्ट परिवार की ओर से किए गए सामाजिक कार्य उल्लेखनीय है और समाज के हित मे है। शिविर में क्षेत्र के अनेकों गांव से सैकड़ों की संख्या में मरीजों ने आंखों की जांच कराकर चश्मे व निशुल्क दवाई का लाभ उठाया। वहीं मोतियाबिंद के मरीजों का पंजीकरण कराकर निशुल्क ऑपरेशन भी हुए। शिविर में संस्था के आई सर्जन डॉ विवेक गुप्ता व उनकी टीम ने मरीजों की आंखों की जांच की। सहयोगी संस्था के रूप मे गंगा ज्योति नेत्र कल्याण सेवा समिति ने 250 मरीजों का नेत्र परीक्षण कर मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर दवा वितरण की। मुख्य ट्रस्टी पंडित शिवशंकर शर्मा ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से अपनी सामाजिक सहभागिता व जिम्मेदारी का निर्वहन प्रत्येक नागरिक को करना चाहिए। शिविर मे प्रमुख रूप से डॉ अमित राठौर, कुलदीप शर्मा, पुरुषोत्तम, डॉ गिरिराज शर्मा, डॉ धीरज शर्मा आदि उपस्थित रहे। वही नगर के राजीव गुप्ता, यश गुप्ता, शिशुपाल सिंह, राजीव गुप्ता, संतोष चौहान, जगतपाल प्रजापति आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *