बरेली। नीलम हत्याकांड केस मे वांछित चल रही दो महिलाओं ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित महिला व उनके परिजनों ने शनिवार को एसएसपी कार्यालय में धरना दिया। अधिकारियों ने शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन देकर धरना खत्म कराया। आपको बता दे कि दोनों आरोपी महिलाओं पर 25-25 हजार रुपए इनाम घोषित किया गया है लेकिन अभी तक पुलिस उन्हें गिरफ्तार नही कर पाई है। थाना इज्जतनगर के कूर्माचल नगर निवासी मनी सिंह का आरोप है कि पति मनमोहन और उसकी दोस्त नैना कश्यप व साक्षी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट थाना इज्जतनगर मे दर्ज कराई गई थी। मनमोहन को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है लेकिन नैना व साक्षी अभी फरार है। उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को मनी सक्सेना, उसके पिता अनिल सक्सेना समेत परिवार के अन्य लोग एसएसपी ऑफिस मे धरने पर बैठ गए। धरने की सूचना पर जनसुनवाई कर रहे अधिकारियों ने उनसे बात की और शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन देकर धरना खत्म कराया। मनी का आरोप है कि इज्जननगर पुलिस उसका सहयोग नहीं कर रही है। जिस कारण आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार नही किया गया है।।
बरेली से कपिल यादव