नीलगायों से बचाने मे खाई मे जा गिरा आलू भरा ट्रक, बाल-बाल बचे चालक- परिचालक

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पंजाब के होशियारपुर से आलू भरकर कोलकाता जा रहा ट्रक मंगलवार की सुबह थाने से करीब 400 मीटर आगे दिल्ली-बरेली हाईवे पर नीलगायों के झुंड को बचाने के चक्कर में खाई में गिर गया। संयोगवश हादसे में ट्रक के ड्राइवर और हेल्पर दोनों सुरक्षित है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह लगभग छह बजे की है। पंजाब के होशियारपुर जिले के जगरामा ट्रक संख्या पीबी 07 एएस-4331 आलू की बोरियां भरकर कोलकाता (पश्चिम बंगाल) ले जा रहा था। मंगलवार की सुबह लगभग छह बजे दिल्ली-बरेली हाईवे पर थाना रोड से लगभग 400 मीटर आगे अचानक आए नीलगायों के झुंड को बचाने के चक्कर मे लोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई मे जा गिरा। हादसे मे ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और आलू की बोरियां रोड पर और खाई में बिखर गई। हालांकि ट्रक चालक सुखविंदर सिंह निवासी ग्राम तलुवार थाना मुकेरिया जिला होशियारपुर और उसी गांव का हेल्पर प्रभात सिंह, होशियारपुर हादसे मे बाल-बाल बच गए। दुर्घटना के बारे में चालक ने ट्रक के मालिक करतार सिंह को फोन पर सूचना दे दी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *