नीट परीक्षा में धांधली को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, सौपा ज्ञापन

बरेली। शुक्रवार को पेपर लीक को लेकर कांग्रेस ने लखनऊ समेत अलग अलग जिलों मे प्रदर्शन किया। बरेली मे कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा। जिसमें कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में पेपर लीक हो रहे है। नीट परीक्षा मे गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेताओं ने सीबीआई जांच की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह पेपर लीक की सरकार है। छात्रों का भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। वहीं सरकार को इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। जिससे मेहनत करने वाले छात्रों को सफलता मिले। नीट के बाद नेट परीक्षा का भी पेपर रद्द कर दिया गया। इससे छात्रों का भविष्य अधर में लटकता जा रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी के मिर्जा अशफाक सकलैनी के निर्देश पर कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस मौके पर कमरुद्दीन, छेदालाल, साकिब, अमित, इरशाद अंसारी, चंद्रपाल कश्यप, जुनैद हसन और अन्य रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *