बरेली। सरकारी गोदाम से राशन उठाने को लेकर मंगलवार को डेलापीर मंडी पर जमकर हंगामा हुआ। काफी देर तक हंगामा चलने के बाद गोदाम प्रभारी ने कोटेदारों को किसी तरह शांत कराया। दरअसल लॉकडाउन के बाद से ही सरकार गरीबों को हर माह बंटने वाले राशन के साथ निशुल्क राशन और चना बांट रही है। इस निशुल्क राशन के किराए को लेकर ही हंगामा मचा हुआ है। किराया नहीं मिलने से नाराज कोटेदारों ने राशन वितरण बंद करने की भी धमकी दी थी मगर अब निशुल्क राशन के किराए को लेकर मंगलवार को डेलापीर मंडी पर हंगामा करना शुरू कर दिया। जिले के कोटेदार मंगलवार को इस माह बंटने वाले निशुल्क राशन को लेने पहुंचे थे। कोटेदारों का आरोप है कि गोदाम में राशन होने के बाद भी गोदाम प्रभारी उन्हें परसाखेड़ा से माल उठाने को बोल रहे है। जिसके विरोध में ही हंगामा शुरू किया गया। सरकारी सस्ते गला कोटेदार संगठन के जिलाध्यक्ष हरि सिंह गंगवार का कहना है कि फ्री राशन का किराया उन्हें अपनी जेब से भरना पड़ रहा है। वहीं कोटेदारों का आरोप है कि डेलापीर मंडी से 20 रुपये कुंटल के हिसाब से दुकान तक राशन ले जाते हैं। मगर परसाखेड़ा से उठाने पर 40 रुपये भाड़ा देना पड़ रहा है। इसके विरोध में ही हंगामा किया गया। उन्होंने दावा किया है कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता तब तक वह निशुल्क राशन नहीं उठाएंगे। हंगामे के दौरान जिले भर के समस्त कोटेदार मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव