बरेली। बरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ हारिस अंसारी समय समय पर मरीजों के लिए मुफ्त उपचार एवं जांच कैंप का आयोजन करते रहते है। इसी कड़ी में शहर के मोहल्ला आजमनगर स्थित हज सेवा समिति के कैम्प कार्यालय पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे गुर्दा व मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ हारिस अंसारी ने बताया कि शिविर में गुर्दा, प्रोस्टेट, पेशाब की थैली में पथरी आदि बीमारियों के उपचार के लिये निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में ज़रूरतमंद मरीजो ने कैम्प में पहुंचकर लाभ लिया। ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी के जमाल अजहरी ने कहा कि एम खांन अस्पताल टीम का कैम्प मे विशेष सहयोग रहा। कैम्प में बड़ी संख्या में लोग पहुँचे और मुफ्त जाँच के साथ साथ फ्री दवाइयां वितरण की गई। जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने कहा कि हमारे टीम समय समय जरूरतमंदों की सेवा के लिये शिविरों के आयोजन करती रही हैं मानव सेवा से मन को शांति हासिल होती है। इस दौरान एडवोकेट इमरान अंसारी, हाजी यासीन कुरैशी, सैय्यद कासिम, अमजद खांन, मुहम्मद रईस आदि तमाम लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव