बरेली। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष समीम खां सुल्तानी के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर डीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने अवगत कराया राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा आगामी निकाय चनाव के मद्देनजर निकाय की निर्वाचक नामावली के पुनक्षण कार्य हेतु समय सारणी जारी की गई है। जिसके अनुसार समस्त निकाय की ड्राफ्ट नामावली का 31 अक्टूबर 22 को प्रकाशन के बाद 01 नबम्बर से 07 नबम्बर तक ड्राफ्ट के रूप मे प्रकाशित नामावली का निरीक्षण तथा दावे व आपतियां प्राप्त करना। जिसके पश्चात 08 नबम्बर से 12 नवंबर तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण कर 14 तारीख से 17 तारीख उन्हे मूल सूची मे समाहित कर 18 तारीख को अंतिम रूप से तैयार निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए प्रकाशन किया जाना है किन्तु नगर निगम बरेली की 31 अक्टूबर को ड्राफ्ट नामावली का कोई प्रकाशन नही किया गया और न ही इसके बाद आज तक नगर निगम बरेली की ड्राफ्ट नामावली का कोई प्रकाशन किया जा सका है जबकि 18 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाना है। तो यह किस प्रकार से संभव है जब नगर निगम बरेली की डाफ्ट के रूप मे निर्वाचक नामावली प्रकाशित की ही नही गई तो उसका निरीक्षण पर दावा आपत्ति किया जा सकता है।।
बरेली से कपिल यादव