बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। खेत मे पक्का नाला निर्माण की सूचना पर कार्य रोकने के लिए मौके पर पहुंचे खेत मालिक को प्रधान ने फावड़ा लेकर दौड़ा लिया। किसी तरह भागकर निकले खेत मालिक ने घटना की तहरीर पुलिस को दी। थाना क्षेत्र के गांव कुरतरा निवासी रघुवीर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर के अनुसार गाटा संख्या 118 पर उसका अपना खेत है। जिसका विवाद दीवानी कोर्ट मे विचाराधीन है। तहसील की राजस्व टीम कानूनगो और लेखपाल ने खेत मे सरकारी जमीन नही होने का हवाला देकर नाला खेत मे नही खुदवाने की रिपोर्ट पहले ही अधिकारी को दे दी है। प्रधान से भी नाला खुदाई कराने को मना कर रखा है। बाबजूद इसके गांव के प्रधान ने खेत मे नाला खुदवाने के लिए दो दर्जन लेबर लगा दी। खुदाई की सूचना पर पीड़ित ने खेत पर जाकर राजस्व टीम की रिपोर्ट व कोर्ट में चल रहे विवाद का हवाला देकर नाला खुदाई बन्द करने को कहा तो आरोप है कि प्रधान फावड़ा लेकर पीड़ित पर हमलावर हो गया। पीड़ित ने घबराकर यूपी 112 पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर जांच कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव
