निर्माण कार्यों में विकास प्राधिकरण के नियमों के सरलीकरण किए जाने की व्यापार शिष्टमंडल ने की मांग

सहारनपुर- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की जिला इकाई का एक शिष्टमंडल जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन के नेतृत्व में सहारनपुर विकास प्राधिकरण के नवान्गतुक उपाध्यक्ष आशीष कुमार से उनके कार्यालय में मिला और जनपद के व्यापारियों की ओर से उनको अंग वस्त्र, पुष्पगुच्छ व पुस्तक भेंट कर स्वागत किया।
जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन ने मांग की कि शहर में आम जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप विकास, सौन्दर्यकरण व निर्माण का कार्य नहीं हो रहा है, और सहारनपुर के स्मार्ट सिटी का निर्माण बहुत धीमी गति से हो रहा है, विकास प्राधिकरण के नये निर्माण के सम्बन्ध में नियम बहुत ही जटिल हैं। इनका सरलीकरण किया जाना चाहिए। विशेषकर 100 मी. तक के आवासीय व व्यवसायिक निर्माणों में बहुत सरल नियम होने चाहिए। इससे निर्माण कार्य भी ज्यादा होंगे, विभाग का राजस्व भी बढ़ेगा और शमन के मामलों में भी कमी आएगी। श्री टण्डन ने कहा कि विकास प्राधिकरण के गठन के अनेक वर्षों बाद आज भी विकास प्राधिकरा के पास अपनी कोई भूमि नहीं है और ना ही विभाग कोई कालोनी विकसित कर पाया है। ऐसे में आम जनता की यह अपेक्षा है कि विकास प्राधिकरण नए सिरे से नगर के विकास, सौन्दर्यकरण व निर्माण के लिए व्यापारी प्रतिनिधियों व समाज के दूसरे वर्गों के प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श व सुझाव लेकर जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करे। साथ ही विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के कार्यों में पारदर्शिता होना भी आवश्यक है।
नवान्गतुक उपाध्यक्ष आशीष कुमार ने व्यापारी प्रतिनिधियो का स्वागत के लिए आभार प्रकट करते हुए इस बात का आश्वासन दिया कि उनके द्वारा उठाये गये सभी बिन्दुओं व सुझावों पर सकारात्मक निर्णय लेने के साथ-साथ विकास प्राधिकरण के लिए भूमि व कालोनी बनाने के लिए जमीन लेने का कार्य शीघ्र गति से किया जायेगा और आम जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप विकास प्राधिकरण पहले से और अधिक बेहतर कार्य करने की ओर अग्रसर होगा।
प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन, जिला महामंत्री संजय भसीन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, कर्नल संजय मिडढा शामिल रहे।

– सहारनपुर से सुनील चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *