मुज़फ्फरनगर – सूत्रों के हवाले से इस वक्त की बड़ी खबर यह है कि नियमों को ताक पर रखकर बाग़ मालिक ने वन विभाग की मिलीभगत से बाग से आम के हरे पेड़ काट डाले। विभागीय कुम्भकर्णो की सलाह पर पहले पेड़ों में डाला गया केमिकल जिससे पेड़ सूख जाये फिर उन्हें कटवा डाला।
अवैध रूप से कॉलोनी बनाकर प्लाट काटे जाने को लेकर काट डाले गए हरे पेड़ । जमीन को समतल बनाने को लेकर पूरी जमीन को जोत डाला गया यहां तक की सबूत मिटाने के उद्देश्य से पेड़ों की जड़ों को भी बुलडोजर चलवाकर उखड़वा दिया गया है ।
एम डी ए की स्वीकृति और स्थानीय लोगों से अनापत्ति प्रमाण और पूछ ताछ किये बगैर हरे पेड़ काट डाले गए जबकि नियम है कि यदि कोई किसी बाग़ के पेड़ काटता है तो उतने ही पेड लगाने पड़ते है ।क्या जिले के आलाधिकारी इस तरफ भी ध्यान देंगें ।थाना नई मंडी क्षेत्र के कूकड़ा गांव के पास हाईवे की घटना बतायीं जा रही है ।
– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह की रिपोर्ट