बरेली। आरटीई के तहत गरीब बच्चों के पेरेंट्स को अब भटकना नहीं पड़ेगा। निजी स्कूलों में निर्धारित 25 प्रतिशत सीटों पर काफी कम प्रवेश मिलने व निरस्त आवेदनों पर दोबारा प्रवेश के लिए प्रशासन ने फिर से आरटीई प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिन अभिभावकों के बच्चों का एडमिशन होने से अभी रह गया है। वे अभिभावक दोबारा बेसिक शिक्षा विभाग में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उसके बाद विभाग की ओर से लॉटरी निकाली जाएगी। लॉटरी में नाम आने पर उन बच्चों का दाखिला स्कूल में कराया जाएगा। वैसे शिक्षा विभाग में आरटीई के तहत प्रवेश के लिए अब अभिभावक 10 जुलाई तक आवेदन कर सकते है। इसके बाद विभाग की ओर से लॉटरी की तिथि घोषित की जाएगी। इससे पहले भी विभाग में आरटीई में प्रवेश के लिए आवेदन किया गया था। उस प्रक्रिया में करीब तीन सौ अभिभावकों के आवेदन निरस्त हो गए थे। उनको आवेदन करने के लिए दोबारा मौका दिया गया है।
ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल में ऑफलाइन आवेदन
आरटीई में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया सिर्फ नगर क्षेत्र के स्कूलों के लिए लागू की गई है। ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों के लिए विभाग ने ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया का प्रावधान रखा है। अभिभावक निजी स्कूलों में जाकर आवेदन कर सकते हैं।।
बरेली से कपिल यादव