निजी मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के निजी मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। स्टाफ नर्स का शव उसके हॉस्टल के रूम में मिला है। नर्स के पास से बेहोशी में इस्तेमाल होने वाली दवा और सिरिंज मिली है। फिलहाल परिजनों ने अनहोनी की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना थाना तिलहर क्षेत्र के वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज की है। यहां स्टाफ नर्स के तौर पर काम करने वाली आरती देवल का शव उसके हॉस्टल के कमरे में मिला है। स्टाफ नर्स के पास में ही एनेस्थीसिया यानी की मरीज को बेहोश करने वाली दवा की शीशी और सिरिंज मिली है। स्टाफ नर्स बिस्तर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जाहिर की है। पुलिस ओवरडोज से मौत होने की बात कर रही है। इससे पहले यहां एक साल पहले एक एमबीबीएस के छात्र की हॉस्टल से गिरकर संदिग्ध मौत हो गई थी। इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *