हरदोई -हरदोई के शहर कोतवाली इलाके के धर्मशाला मार्ग के कटियार नर्सिंग होम में इनफेक्टेड सिरेंज लगाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जिसके बाद परिवारजनों ने नर्सिंग होम के सामने मार्ग पर शव रखकर मार्ग जाम कर दिया।सूचना पाकर मौके पर पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शव को मार्ग से हटवाया।
जानकारी के अनुसार मंझिला थाना क्षेत्र के दारापुर निवासी संजीव को बीमारी की अवस्था मे उसके भाई रामवीर ने धर्मशाला रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था।जहां पर इलाज के दौरान संजीव की मौत हो गयी जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
संजीव की मौत के बाद परिजनों ने शव को नर्सिंग के बाहर ही धर्मशाला सड़क पर रखकर हंगामा काटने लगे जिससे जाम लग गया।परिजनों ने आरोप लगाया कि उसे जहर का इंजेक्शन लगा दिया है उसके पास पैसों का अभाव था जिससे मौत हो गयी।फिलहाल पुलिस ने मामले को खत्म करवा दिया।हालांकि मामले में पुलिस व डॉक्टरों ने कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया।