शीशगढ़, बरेली। पड़ोसी युवक ने निकाह का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया। युवती के दबाव बनाने पर युवक के माता पिता ने निकाह करने से इनकार कर दिया। पीड़िता किशोरी की मां ने थाने में शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार कस्बा शीशगढ़ के एक मोहल्ले की युवती का मोहल्ला के ही नई बस्ती निवासी फैजान पुत्र मजनू से पिछले दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 13 जुलाई को युवक किशोरी को दिल्ली ले गया और दिल्ली में दो दिन तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। युवक के घर बालों को जब दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई तो युवक के माता पिता ने निकाह करने से साफ इंकार कर दिया। युवती की मां ने युवक के घर बेटी की इज्ज़त का हवाला देकर दोनों के निकाह की बात की। परन्तु युवक के माता पिता ने साफ इन्कार कर दिया। जिसके बाद किशोरी अपनी मां के साथ थाना शीशगढ़ पहुँची और लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने मां बेटी को तीन दिन इंतजार कराने के बाद थाने से टरका दिया। पीडित किशोरी की मां का आरोप है कि तीन दिन बाद भी थाने में उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।।
बरेली से कपिल यादव