सीतापुर – सीतापुर बिसवा नगर के मोहल्ला शेखसराय मे बड़ी ही धूमधाम से भव्य साई पालकी यात्रा निकाली गयी। जो शेखसराय साई मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई साई मंदिर पर समापन हुआ।भव्य पालकी यात्रा के बाद विशाल भंडारा आयोजित किया गया।
कार्यक्रम आयोजक सुशील कुमार शुक्ल ने कहा कि मोहल्ला शेखसराय मे साई का मंदिर प्रस्तावित है और लगातार 5 वर्षो से पालकी यात्रा निकाली जा रही है।इस यात्रा को सफल बनाने मे श्रीमती पुष्पा शुक्ल प्रवीण दीक्षित विश्वास शुक्ल मनोज शुक्ल रमन तिवारी हर्षित सिंह पुनीत अग्रवाल अंकित शुक्ल विशाल शुक्ल सहित साईं भक्तो ने अपना अहम योगदान दिया।
रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यरो