भोपाल/मध्यप्रदेश- मध्य प्रदेश में राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव की तैयारियों में व्यस्त है, वहीं विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर प्रदेश में चुनावी माहौल देखने को मिलेगा| चुनाव आयोग ने नगर पालिका और पंचायत के आम एवं उप निर्वाचन का ऐलान कर दिया है। 3 अगस्त 2018 को मतदान होगा और 7 अगस्त 2018 को मतों की गणना होगी। 11 जुलाई से 18 जुलाई तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जायेंगे।
यहां होगा चुनाव
नरवर (शिवपुरी), साँची (रायसेन), चुरहट (सीधी), भैंसदेही (बैतूल), अनूपपुर नगरपालिका के आम निर्वाचन, करनावद (देवास), खिलचीपुर (राजगढ़) के अध्यक्ष पद और अन्य नगरपालिका के 19 पार्षद पद के लिये उपचुनाव, सिरमौर (रीवा), करही पांडल्याखुर्द (खरगौन) के लिये राईट टू रिकाल निर्वाचन, बैढन (सिंगरोली) की 9 और घोडाडोगरी (बैतूल) की 1 ग्राम पंचायत का आम निर्वाचन तथा 01 ज़िला पंचायत सदस्य, 13 जनपद पंचायत सदस्य , 108 सरपंच तथा 3889 पंच के रिक्त पदों के लिये पंचायत उप निर्वाचन होगा।
गौरव व्यास शाजापुर