सीतापुर- सीतापुर के बिसवाँ स्थित सीबीएसई बोर्ड के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सेंट जेवियर्स स्कूल में शकुंतला आई एंड डेंटल क्लीनिक की ओर से आयोजित निःशुल्क कैंप में बच्चों की आंखों व दातों का निरीक्षण व परीक्षण किया गया। विशेषज्ञ डॉक्टर लव कृष्ण मिश्र एवम् डॉक्टर सुरभि राज मिश्रा ने बच्चों को स्वस्थ दाँत व स्वस्थ आंख के फायदे बताएं तथा उनकी देखभाल किस प्रकार करनी चाहिए यह भी बताया गया।
स्कूल की प्रधानाचार्या डॉक्टर मंजू सिंह सिकरवार ने समस्याओं से पीड़ित पाए गए बच्चों के अभिभावकों से बात करके बच्चों को समुचित समस्या का समाधान करने के लिए अनुरोध किया। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य प्रखर शुक्ल ने निःशुल्क कैंप की सफलता के लिए डॉक्टर्स को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अवनीश पाण्डेय,नेहा अलमीन,शाश्वत पाण्डेय,अंकुश वर्मा,मीर शेखावत,सौरभ शुक्ला,अमित बाजपेई,वैशाली शुक्ला,शिवांगी शुक्ला,अनुराग जायसवाल सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी