सोनभद्र- पिपरी थाना क्षेत्र न्यूमार्केट डोंगिया नाला मछली जलाशय में एक युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते लोगों का हुजूम जमा हो गया, घटना की सूचना पाते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर जांच एवं आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवती 7 मार्च से ही लापता बताई जा रही है। युवती का नाम निकहत जहां, पुत्री श्री यूसुफ, उम्र 16 वर्ष, निवासी महामाया मंदिर वार्ड नंबर 9 पिपरी बताया जा रहा है। घटना से लोगों में तरह तरह की चर्चा आम है।
रिपोर्ट – सर्वदा नंद तिवारी, सोनभद्र