शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के थाना कोतवाली क्षेत्र के साउथ सिटी के पास नाले में गिर ने से कावरिया की मौत हो गई गोला से जल चढ़ाकर बापस अपने घर फरुखाबाद के गांव सिकंदर पुर जा रहा था जीतूगोला गोकर्णनाथ ने शंकर जी के दर्शन करके जल चढ़ाकर वापस आ रहा था इसी बीच जगह जगाह प्रसाद के पंडाल लगे थे ट्रेक्टर ट्राली को रोककर सभी ने प्रसाद लिया और जीतू ने भी प्रसाद लिया और प्रसाद खाकर पेशाब करके ट्राली में जब बैठा तभी से उलटी सीधी बातें करने लगा और बोला अम्मा अब हम बची नाई हमको बचा लो हालांकि जब इसने आय वाय शाय बातें करना चालू की तो ट्राली में बैठे लोग भी हैरत में पड़ गए और यही सिलसिला होता चला आया इसी बीच बरेली मोड़ जैसे ही पार किया तो जीतू ने पेशाब लगने की बात बोली और उठकर जाने लगा इसी बीच पड़ोस में बैठे कृष्णा ने कहा चलो हम चलते हैं पेशाब कराने और कृष्णा ने जीतू का हाथ पकड़कर ट्राली से उतारा और हाथ पकड़े पकड़े साउथ सिटी के पास भरे नाले में पेशाब करने लगा नाला जो काफी गहरा है वहां पर जाकर कृष्णा ने कहा करो पेशाब इसी बीच जीतू ने कहा हांथ तो छोड़ो जैसे ही कृष्णा ने हाथ छोड़ा वैसे ही जीतू पानी में कूद गया नाला गहरी होने की वजह से जीतू की डूब कर मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव निकला शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर