बिहार,मझौलिया।।प्रखण्ड क्षेत्र के सरिसवा पंचायत के बनकट खाप गांव में नाले के पानी का बहाव को अतिक्रमण कर लेने से सैकड़ो एकड़ जमीन जलमग्न हो गया है व सरिसवा चनपटिया मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो गया है।सैकड़ो एकड़ जमीन जलमग्न होने से किसानों में काफी आक्रोश है,समाजसेवी उमाशंकर सिंह ने बताया कि बनकट खाप में राजेंद्र महतो,पोषन महतो, बिशुनी महतो व बाबुनन्द महतो द्वारा नाले की जमीन पर अवैध रूप से बांध दिया गया है वही इसपर मकान भी बनवा लिया गया है जिससे बरसात की पानी का बहाव रुक गया है जिसके कारण सैकड़ो एकड़ खेती नही हो पा रही है।इस जलमग्न होने से मलनी,खोड़वा, चौरी सरेह,घोघा सरेह के सैकड़ो एकड़ जमीन जलमग्न होने से धान की रोपनी नही हो पा रही है।वही किसान मुन्ना पाण्डे ने बताया कि बनकट खाप स्थित बबली का पाच कट्टा जमीन को अतिक्रमण ग्रामीणों द्वारा कर लिया गया है जबकि पहले बबली का डाक मछुआ सोसाइटी द्वारा कराया जाता था इसको अतिक्रमण करने से सरकारी राजस्व का घाटा हो रहा है एवं खेतिहर जमीन जलमग्न हो गया है।बुधवार के दिन किसान उमाशंकर सिंह,शम्भू सिंह,फरमान मिया,खेदू दास, सुखदेव सिंह,फुलेना सिंह,मोबारक मिया,अमीन मिया आदि किसानों ने प्रदर्शन कर इस जलमग्न से निजात के लिये अंचलाधिकारी को आवेदन सौंपा।इधर इस संदर्भ में सीओ ने कहा कि आम गैरमजरूआ सहित सड़क की पैमाइश करवाने के बाद जो अतिक्रमण किये है उनपर कार्यवाही की जाएगी।
-राजू शर्मा की रिपोर्ट