नाला सफाई पर करोड़ों खर्च, बारिश ने खोल दी नगर निगम की पोल

बरेली। दो दिन रुक रुक कर हुई बारिश ने एक बार फिर नगर निगम के नालों की सफाई के दावों की पोल खोल दी है। शहर के प्रमुख सड़कों के साथ ही तमाम इलाके जलमग्न हो गए। शहर के पॉश इलाके मॉडल टाउन और जनकपुरी समेत दो दर्जन से अधिक इलाकों में हुए, भीषण जलभराव से लोग काफी परेशान नजर आए। नगर निगम हर साल नाला सफाई पर करोड़ों रुपये का बजट खर्च कर रहा है। इसके बावजूद जरा सी बारिश में शहर के तमाम पॉश और पुराने इलाके जलभराव से जूझते हैं। नगर निगम ने इस वर्ष नालों की सफाई पर साढ़े पांच करोड़ रुपये खर्च करने का दावा कर रहा है, लेकिन सोमवार की शाम और मंगलवार की सुबह हुई कुछ-कुछ देर की बारिश में शहर का तमाम हिस्सा डूबा नजर आया। शहर के मॉडल टाउन, राजेंद्र नगर, जनकपुरी, सुभाष नगर तिलक कॉलोनी, सिटी स्टेशन रोड, कुंवर पुर तलैया, मढ़ीनाथ, नेकपुर, राजेंद्र नगर, मॉडल टाउन, बदायूं रोड, गणेश नगर, बिहारीपुर, हजियापुर, रोहलीटोला, कांकरटोला समेत दो दर्जन से अधिक इलाकों में जलभराव से लोग जूझे। सुभाषनगर के नेकपुर मोहल्ले की सड़कों पर जलभराव होने के बाद घरों मे भी पानी घुस गया। जिससे दैनिक कार्य प्रभावित रहे। वही नगर निगम के दावों को कूड़े और पॉलिथिन से भरे नाले और नालियां आइना दिखा रहे है। शहर के ज्यादातर नाले कूड़े से पटे हुए है। इन नालों के चोक होने की वजह से उनमें मोहल्लों के छोटे नालों के पानी का बहाव नहीं हो पा रहा है। कई वार्डों में सड़कों के साथ ही घरों में भी पानी भर रहा है। लोगों को इस वजह से दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। वही सर्वाधिक दिक्कत सुभाषनगर पुलिया से गुजरने वाले लोगों को झेलनी पड़ी। दरअसल, पुलिया के आवागमन मार्ग पर करीब चार फुट तक पानी रहा। जिससे इधर से गुजरने पर कई वाहन फिसलने से बचे। ये समस्या इस कारण भी बनी कि इसके पास से गुजरने वाला बड़ा नाला गंदगी से अटा था। निगम की टीम ने सुध नही ली तो स्थानीय लोगों ने ही समस्या को देखते हुए चोक नाले की गंदगी को डंडों से साफ करने का बीड़ा उठाया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *